ईवीएम खराब होने की रिपोर्ट के बाद महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले 35 मतदान केंद्रों पर चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के डीएम अभिमन्यु काले ने दी.
महाराष्ट्र में ईवीएम खराब:
महाराष्ट्र में ईवीएम की खराबी के बाद 35 बूथों में अस्थाई मतदान रद्द करने की खबर महाराष्ट्र के डीएम अभिमन्यु काले ने दी.
इस बारे में शिवसेना के अनिल देसाई ने कहा कि ईवीएम और वीवीपीएटी में तकनीकी समस्याएं चुनाव आयोग की विफलता को स्पष्ट रूप से इंगित करती हैं। अगर यह उप-चुनावों की स्थिति है, तो लोकसभा चुनाव आने के बारे में सोचें।
उन्होंने चुनाव में मतपत्रों के इस्तेमाल की पेरवी करते हुए कहा कि” हमने कई बार कहा है और अन्य पार्टियां भी इस बात पर सहमत हुई हैं कि मतपत्रों का उपयोग करके चुनाव आयोजित किए जाने चाहिए.”
50 हजार मतदाताओं ने किया उपचुनाव का बहिष्कार:
वहीं इससे पहले निर्वाचन क्षेत्र में 34 गांवों में रहने वाले 50,000 मतदाता उप-चुनावों का बहिष्कार किया. उनका आरोप हैं कि गोशीखुड़ सिंचाई परियोजना के खिलाफ उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है।
महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा उप-चुनाव में मतदाताओं के वोट देने के बाद अधिकारी उनके हाथ के बीच की उँगलियों पर स्याही लगा रहे हैं. इसके पीछे की वजह यह रही कि बीते दिन पालघर के कुछ क्षेत्रों में पंचायत चुनाव हुए हैं.
कई राज्यों में ईवीएम हुए खराब:
उत्तराखंड में EVM खराब:
उत्तराखंड में सभी पार्टियों के पोलिंग एजेंट्स ने बूथ पर नई ईवीएम मशीन की मांग की है. यहां थाराली में ईवीएम में कुछ गड़बड़ी की खबर सामने आई है.
यूपी के कैराना में सबसे ज्यादा शिकायत:
शामली जिले के भाभीसा गांव में दो बूथों पर ईवीएम 10 बजे से काम नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते बूथ संख्या 216 और 217 पर मतदान बंद हो गया है।
कैराना में VVPAT मशीनों में ख़राबी की शिक़ायतें बढ़ीं.
शामली के दर्जनों मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से चुनाव प्रभावित.
खोडसमा गांव के बूथ नम्बर 5 पर ईवीएम खराब,
झिंझाना के बूथ नम्बर 58 पर ईवीएम खराब.
बाबरी के बूथ नंबर 33 पर ईवीएम खराब.
अग्रवाल धर्मशाला के बूथ 49 पर ईवीएम खराब.
बड़ा बाजार बूथ केन्द्र पर भी मशीन खराब.
बनत के 91 बूथ पर ईवीएम खराब.
चोसना के बूथ नंबर 34 पर इवीएम खराब.
शामली के बूथ नम्बर 17 पर एवीएम खराब.
झिंझाना के राष्ट्रीय शिक्षा सदन कॉलेज के बूथ नंबर 58 पर इवीएम खराब.
इसकी वजह से मतदाताओं में भारी रोष है.
कैराना में 10 से ज्यादा वीवीपीएटी मशीन नहीं कर रही काम, लोग पोलिंग बूथ से यह कहकर निकल रहे हैं कि बाद में डालेंगे वोट.