नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैशलेस और डिजिटल भारत के लिए भीम ऐप लांच किया। इस ऐप के जरिएं केवल अंगूठा लगाकर किसी भी प्रकार का भुगतान किया जा सकेगा। ऐसे में अब इंटरनेट कनेक्शन, पासवर्ड और तमाम कार्ड के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
‘भीम आधार ऐप’ से पेमेंट-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भीम की ताकत असली भीम की तरह होगी।
- भीम आधार ऐप से पेमेंट करने के लिए मोबाइल या इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।
- इसके लिए आधार नंबर की आवश्यकता होगी।
- बता दें कि मोबाइल या इंटरनेट की आवश्यकता पेमेंट करने के लिए नहीं बल्कि पेमेंट रिसीव करने के लिए पड़ेगी।
- दुकानदार के पास मोबइल में भीम आधार ऐप होगा।
- जिसे एक बायोमेट्रीक डिवाइस से छोटे तार के द्वारा जोड़ा जाएगा।
- इस बायोमेट्रीक डिवाइस पर अंगूठा लगाकर पेमेंट आसानी से हो जाएगा।
- इसके लिए किसी प्रकार के क्रेडिट-डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पडेगी।
- सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी प्रकार का सेवा कर नहीं कटेगा।
- लेकिन भीम आधार ऐप से पेमेंट तभी संभव है जब आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हो।
यह भी पढ़ें: ‘स्वच्छ धन अभियान’ का दूसरा चरण शुरू, 60 हजार लोगों की होगी जांच!
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ बैंक खाता धारकों का डेटा 10-20 पैसे में हुआ लीक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aadhaar
#aadhaar pay launch
#Aadhar Card
#aadhar pay
#aadhar pay merchant app
#aadhar payment
#Ambedkar Jayanti
#bhim
#BHIM Aadhaar
#bhim aadhaar app
#bhim aadhaar app launched
#bhim aadhaar application
#BHIM APP
#bhim app open
#BHIMAadhaar
#cashless economy
#cashless india
#cashless indian economy
#cashless transaction
#Digital Transaction
#Dr Ambedkar
#How to Use BHIM App in Phone
#How to Use BHIM App on Android Phone
#Narendra Modi
#PM Narendra Modi
#भीम आधार ऐप