डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में भीम एप लांच किया था.इस एप ने रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की थी.नीति आयोग ने इस एप के यूजर्स के नए आंकडें जारी किये हैं. भारत में कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए इस एप अभी तक 1.7 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है.
‘भारत इंटरफेस फॉर मनी इस एप का पूरा नाम है
- यह एप बिना इन्टरनेट के चलता है.
- UPI बेस्ड पेमेंट सिस्टम है ये एप इसी प्रणाली पर चलता है ये एप.
- इस एप द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
- पैसों का लेन देन भी इस एप द्वारा किया जाता है.
- इसे संचालित करने के लिए आपको एक बार अपना अकाउंट नंबर डालना होगा.
- जिसके बाद एक UPI पिनकोड जेनेरेट होगा.
- बस यही जानकारी डालते ही आप भीम एप के यूजर कहलायेंगे.
- बार बार आपको अकाउंट नंबर नहीं डालना पड़ेगा बड़े ही आसान तरीके से
भारत डिजिटल इकॉनमी की ओर अग्रसर
- इस एप का प्रयोग कर सकते हैं.
- फोन पर *99# डाल कर आप USSD कोड जेनेरेट कर सकते हैं.
- यह एप द्विभाषीय है हिंदी अंग्रेजी दोनों में आता है .
- बहुत ही कम समय में इस एप ने लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की है.
- करोड़ों लोगों ने इस एप को डाउनलोड कर डिजिटल इकॉनमी का समर्थन किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें