बीते 18 दिसंबर से देश की राजधानी दिल्ली स्थित संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था, गौरतलब है कि, यह शीतकालीन सत्र मोदी सरकार के लिए काफी ख़ास रहा है, ऐसा इसलिए है क्योंकि, केंद्र सरकार मुस्लिम महिलाओं के हक़ के लिए लगातार बीते कुछ समय से आवाज़ उठा रही है, वहीँ मौजूदा शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए प्रस्ताव(triple talaq bill) पेश किया था, जिसके बाद लोकसभा में ट्रिपल तलाक पर कानून को मंजूरी मिल चुकी है. राज्यसभा में ये बिल आज पेश होना है. लेकिन इसके पहले ही सदन में पुणे (Bhima Koregaon Violence) में फैली हिंसा के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ.
सदन में मलिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और आरएसएस पर लगाया आरोप:
मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हिंसा के पीछे आरएसएस का हाथ है. आरएसएस के नेतृत्व में ये हिंसा फैलाई जा रही है. लोकसभा में बोलते हुए खड़गे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार 1 जनवरी को भड़की हिंसा बुधवार तक बढ़कर प्रदेश के 18 शहरों में फ़ैल हो चुकी है, जिसके बाद अब तक कई बार जातीय संघर्ष की ख़बरें महाराष्ट्र जिले से आ रही हैं.
हिंसा की आग में जल रहा पुणे (Bhima Koregaon)
सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे के पास भीमा-कोरेगांव लड़ाई की 200वीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में दो पक्षों के बीच हिंसा की शुरुआत हुई थी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी थी. जिसके बाद हिंसा का विस्तार प्रदेश के 18 शहरों तक हो चुका है, जिनमें मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, अहमदनगर जैसे शहर शामिल हैं.
250 से ज्यादा दलित संगठनों ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया:
देश के महाराष्ट्र में सोमवार से शुरू हुई जातीय हिंसा बढ़कर प्रदेश के 18 शहरों को अपनी चपेट में ले चुकी है, इसके साथ ही करीब 250 से ज्यादा संगठन जिनमें, बहुजन महासंघ, महाराष्ट्र डेमोक्रेटिक फ्रंट, महाराष्ट्र लेफ्ट फ्रंट ने महराष्ट्र बंद का ऐलान किया है. इसके साथ ही मुंबई, ठाणे समेत राज्य के कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं. इतना ही नहीं ठाणे में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है.
आज इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. बीजेपी इसे सोची समझी साजिश बता रही है और कह रही है कि जानबूझकर ये सब किया जा रहा है. वहीँ कांग्रेस से लेकर दलितों के मुद्दे पर नेतागिरी चमकाने वाले कई नेता इस मुद्दे को भुनाने में लगे हैं. मायावती ने भी इस मुद्दे पर कल बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी दलितों को दबाने का काम कर रही है.