मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से किसानों का आंदोलन ज़ोरों पर है. जिसके तहत अब इस आंदोलन ने हिंसा का रूप भी ले लिया है. बता दें कि किसानों द्वारा लगातार ऋण माफ़ करने की मांग की जा रही है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी भोपाल में सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं.
भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन :
- मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के बाद से प्रदेश कि स्थिति काफी चिंताजनक दिखाई दे रही है.
- एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शांति बहाल करने के लिए उपवास कर रहे हैं.
- वहीँ दूसरी ओर अब कांग्रेस कार्यकर्ता भी किसानों का समर्थन करने सड़कों पर उतर आये हैं.
- हाल ही में भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.
- इस प्रदर्शन में उन्होंने बैनर लेकर किसानों को समर्थन किया है साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
- बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान एक तरफ प्रदेश में शांति बहाल करने की कोशिश में हैं.
- वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये जाने वाले इस विरोध से माहौल और बिगड़ जाने के आसार हैं.
- बता दें कि हाल ही में एमपी के कृषि मंत्री का ऋण मुक्ति को लेकर रुख सामने आया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा है कि किसानों को ऋण मुक्त कर पाना असंभव है.
- ऐसा इसलिए क्योकि किसानों को पहले से ही शून्य ब्याज पर क़र्ज़ दिया जा रहा है.
- ऐसे में किसानों कि ऋण माफ़ करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.
- जिसके बाद अब इस तरह से किसानों के आंदोलन को आग देने का काम कांग्रेस के कार्यकर्ता कर रहे हैं.
- बता दें कि वे इस तरह के प्रदर्शन करने मौजूदा सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं.
- बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार पर किसानों की हत्या करने के आरोप भी लगाये गए थे.
- जिसके बाद विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार को किसानों का हत्यारा घोषित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान का उपवास राजनीतिक ड्रामा: कांग्रेस