भोपाल में मारे गए सिमी के आठ आतंकियों के कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है जिससे और जानकारिय जुताई जा सके.पोस्टमार्टम के बाद आई रिपोर्ट बहुत कुछ जाहिर कर रही है.
- रिपोर्ट में सामने आया है की ज्यादातर आतंकियों को सीने पर गोली मारी गई गई थी.
- कुछ के पैरों में गोलियां और छर्रे निकले हैं.
- ज्यादातर लगी गोलियां शरीर के आर पार गई हैं.
पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर मारी थी गोलियां
- और तथ्य जुटाने के लिए आतंकियों के कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
- 31 नवम्बर की सुबह खबर आई थी की सिमी के आठ आतंकी भोपाल जेl से फरार हो गए है.
- जिसके बाद देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया था.
10 घंटे के अन्दर ATS ने आतंकियों को ढून्ढ निकला था
- दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एंटी टेरेरिस्ट स्कवॉयड ने आतंकियों को ढूँढकर मार गिराया था.
- एनकाउंटर के बाद पुलिस पर काफी सवाल खड़े किये जा रहे हैं.
- राजनेताओं ने इस मामले में अपने कसीदे पड़ने शुरू कर दिए हैं.
मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने शिवराज सरकार और पुलिस से 15 दिन में मांगी जांच की रिपोर्ट
- भोपाल एनकाउंटर से पुलिस और सरकार दोनों सवालों के दायरे में नज़र आ रही है.
- जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.