मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 29 जुलाई से दो दिवसीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) मध्य क्षेत्रीय बेंच, भोपाल की ओर क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत न्यायाधीश हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें… एनजीटी ने 25 साइट्स पर रिवर राफ्टिंग कैम्प लगाने की दी इजाज़त!
मुख्यमंत्री लेंगे सम्मेलन में हिस्सा :
- आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह क्षेत्रीय सम्मेलन 29 व 30 जुलाई को यहां प्रशासन अकादमी में होगा।
- दो दिवसीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण सम्मेलन में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेने वाले हैं।
- इस सम्मेलन में पर्यावरण सहित विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
यह भी पढ़ें… मध्य प्रदेश : सीएम ने शुरु किया पौधों का महा अभियान!
कई राज्यों के सीएम समेत न्यायाधीश लेंगे हिस्सा :
- दो दिवसीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे।
- साथ ही राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण मुख्य बेंच, नई दिल्ली के अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे।
- इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायिक सदस्य व कई अन्य विषय-विशेषज्ञ भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें… केंद्र के निर्माण कार्य के लिए नोटिफिकेशन पर NGT ने लगाई रोक!
मध्य प्रदेश: अब जल्द ही रोबोट के हाथ में आएगी पूरी ट्रैफिक व्यवस्था!