मध्यप्रदेश में बीते दिन भोपाल से उज्जैन जाने वाली रेलगाड़ी में एक बम धमाका हुआ था. बता दें कि इस बम धमाके में करीब नौ लोग ज़ख्मी हो गए थे. इसके साथ ही इनमे से कई लोग तो गंभीर हालत में है. आपको बता दें कि इस घटना के तार बीते दिन लखनऊ में हुई आतंकी मुठभेड़ से जोड़े जा रहे हैं. जिसके बाद अब इस घटना की पूरी तरह से तफ्तीश करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बीड़ा उठाया है.
ISIS से जुड़े हैं तार :
- बीते दिन मध्यप्रदेश में एक आतंकी घटना घटित हो गयी थी.
- बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते दिन भोपला-उज्जैन ट्रेन में बड़ा बम धमाका हुआ था.
- यह बम धमाका आतंकियों द्वारा पाइप बम से किया गया था.
- आपको बता दें कि इस मामले में पहले चरण की जांच के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक बयान दिया गया है.
- गौरतलब है कि इस बयान के तहत उन्होंने इस धमाके के तार आतंकवादी संगठन ISIS से जुड़े बताये हैं.
- यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि आतंकियों द्वारा इस बम को प्लांट किये जाने के बाद इसकी तस्वीर सीरिया में बैठे आकाओं को भेजी गयी थी.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बम धमाके की जांच में मिले विस्फोटक पर ISIS के कई चिन्ह साफ़ नज़र आये हैं.
- जिसके बाद इन्हें पुख्ता सबूत मानते हुए अब इस जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) को चुना गया है.
- आपको बता दें कि जांच एजेंसी की एक टीम भोपाल पहुँच चुकी है साथ ही जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##LucknowTerrorOp
#bhopal-ujjain train blast
#bhopal-ujjain train blast update
#cm shivraj singh chouhan
#encounter in thakurganj
#lucknow encounter
#lucknow terrorist operation
#madhyapradesh
#MP
#National Investigation Agency
#NIA team
#thakurganj terrorist encounter
#भोपाल-उज्जैन रेल हादसा
#मध्यप्रदेश
#राष्ट्रीय जांच एजेंसी