Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

तृप्ति देसाई ने आरएसएस में महिलाओं की भागीदारी पर उठाया सवाल

trupti to meet bhagwat soon

trupti to meet bhagwat soon

नई दिल्ली: भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने संघ में महिलाओं की भागीदारी को लेकर सवाल उठाया था और इस संबंध में संघ प्रमुख भागवत से मिलने का वक्त माँगा था जिसके लिये आरएसएस प्रमुख राजी हो गये हैं। हालाँकि ये बैठक कब होगी, इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

आरएसएस के राष्ट्रीय संचार प्रमुख अनिरुद्ध देशपांडे ने सोमवार को बताया कि जून तक मुलाकात होने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविरों में शिरकत को लेकर व्यस्त हैं। ऐसे में बैठक के बारे में कोई समय तय नहीं हुआ है।

आगे उन्होंने बताया कि तृप्ति देसाई भागवत जी से मुलाकात करना चाहती हैं।संघ के राष्ट्रीय शिविरों का देश में आयोजन हो रहा है और भागवत जी मई और जून में इन शिविरों में हिस्सा लेंगे। इसको देखते हुए भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष से मुलाकात फ़िलहाल संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने उनके जरिए तृप्ति को सन्देश देने के लिये कहा है कि जून के बाद ही बैठक हो पाएगी।

तृप्ति देसाई ने कहा है कि आरएसएस उनकी मांग पर अमल करेगा और एक सकारात्मक फैसला लेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जुलाई तक इंतजार करने के लिये वो तैयार हैं।

 

Related posts

दलबीर सिंह सुहाग ने कहा यह साल भारतीय सेना के नाम केंद्र को धन्यवाद !

Prashasti Pathak
8 years ago

BJP ने गुजरात में सौदेबाजी में करोड़ों रुपये खर्च किए: अभिषेक मनु सिंघवी

Namita
7 years ago

अब ‘आधार’ बनाएगा आपके बच्चे को ‘स्टार’!

Namita
8 years ago
Exit mobile version