किसान आंदोलन पर आज की सुनवाई की बड़ी बातें ।।।
1- कोर्ट ने कमेटी के सदस्यों पर सवाल उठाए जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर की।कहा -जो उनके सामने पेश नहीं जाना चाह,मत जाए, पर मेंबर्स को ऐसे ब्रांड करने की ज़रूरत नहीं ।
साफ है कि कमेटी नहीं बदली जाएगी सिर्फ मान की जगह 1सदस्य को रखा जा सकता है ।
2- कोर्ट ने साफ किया कि कमेटी को कोई फैसला लेने का अधिकार नहीं दिया है।उसकी जिम्मेदारी दोनो पक्षो से बात कर कोर्ट को रिपोर्ट देनी है।
3-ट्रैक्टर मार्च पर कोर्ट ने कहा – ये पुलिस के अधिकार का मसला है। वो तय करे कि किसे दिल्ली में आने दे या नहीं।कोर्ट इस पर कोई आदेश नहीं देगा ।
4 -दुष्यन्त दवे, प्रशान्त भूषण आठ किसान संगठनों की ओर से पेश हुए। कहा उनके सगठन कमेटी के सामने पेश नहीं होंगे ।
5-कोर्ट ने भूषण से कहा कि आप किसानों को शांति रखने के लिए समझाए।भूषण- मैंने उन्हें शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए समझाया है।वो बाहरी इलाके में सिर्फ ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।