वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड से गरमाए माहौल के बीच एक और पत्रकार पर गोलियों से हमला किया गया है। मामला बिहार के अरवल का है जहाँ राष्ट्रीय सहारा अखबार के स्थानीय पत्रकार पंकज मिश्रा को 2 बाइक सवार लोगों ने गोली मार कर फरार हो गए।
पत्रकार पर हुआ हमला-
- बिहार के अरवल से पत्रकार पर हमले की खबर आ रही है।
- राष्ट्रीय सहारा अखबार के स्थानीय पत्रकार पंकज मिश्रा को 2 बाइक सवार लोगों ने गोली मारी दी।
- गोली मारने के बाद दोनों बीके सवार वहां से फरार हो गए।
- गोली लगने के बाद पत्रकार पंकज मिश्रा ज़मीन पर गिर गए।
- उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
- जहाँ उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
- एसपी अरवल दिलीप कुमार के मुताबिक़ पंकज मिश्रा को उनके गांव के 2 लोगों ने गोली मारी है।
- एसपी अरवल ने बताया कि पंकज मिश्रा बैंक से 1 लाख रुपये कैश लेकर निकल रहे थे।
- बाइक सवारों ने पहले पत्रकार पर गोली चलाई।
- इसके बाद काश लूटा और फरार हो गए।
- एसपी अरवल दिलीप कुमार ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- उन्होंने इसे व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला बताया।
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: पत्रकार के खुलासे से हुआ राम रहीम का भांडा-फोड़
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें