बिहार बोर्ड एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इस साल बिहार बोर्ड इंटर के टॉपर गणेश कुमार के नतीजे पर सवाल उठ रहे है। पिछले साल आर्ट्स की टॉपर रही रूबी रॉय की तरह ही गणेश कुमार भी शक के घेरे में है। बता दें कि 30 मई को बिहार बोर्ड के इंटर के नतीजे घोषित हुए थे।
फिर सवालों के घेरे में आया बिहार का टॉपर-
- बीते मंगलवार को बिहार बोर्ड के नतीजे आए।
- नतीजे आते ही विवाद शुरू हो गया।
- पिछले साला रूबी रॉय को लेकर विवाद हुआ था और इस बार आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार को लेकर।
- टॉपर गणेश कुमार ने संगीत विषय से परीक्षा दी थी।
- गणेश कुमार को प्रैक्टिकल में 70 में से 65 अंक मिले है जबकि थ्योरी में 30 में से 18 अंक मिले है।
- गणेश कुमार ने संगीत जैसे विषय में इतने अधिक अंक देखकर यह सवाल उठ रह है कि कहीं ये टॉपर फर्जी तो नहीं।
#WATCH 24-year old Ganesh Kumar plays harmonium & sings. He topped 12th boards in Bihar from Arts stream & scored 65/70 in music practicals pic.twitter.com/O0K1wagGIx
— ANI (@ANI) June 1, 2017
साभार: ANI
जाँच में खुली थी रूबी रॉय की पोल-
- पिछले साल रूबी रॉय आर्ट्स की टॉपर थी।
- रूबी राय ने कैमरे के सामने पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस बताया था।
- इसके बाद हुई जांच के दौरान इंटर परीक्षा में होने वाले घोटाले की पोल खुली थी।
यह भी पढ़ें: टॉप करने के बावजूद नाखुश बिहार साइंस टॉपर, जताई हैरानी!
यह भी पढ़ें: ICSE और ISE के नतीजे घोषित, कोलकाता की अनन्या मैती ने मारी बाज़ी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें