बिहार आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गणेश ने साल 2013 में एक फाइनेंस कंपनी को हजारों रुपये का चूना लगाकर गायब हो गया था। इस मामले में पटना पुलिस ने प्रिंसिपल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
फाइनेंस कंपनी को चूना लगा चुका है गणेश-
- पटना पुलिस द्वारा गणेश कुमार से हुई पुछताछ में बड़ा खुलासा सामने आया है।
- पूछताछ में सामने आया है कि गिरीडीह की फाइनेंस कंपनी को चुना लगाकर गणेश रफूचक्कर हो गया था।
- इसके बाद वो समस्तीपुर में जाकर नौकरी करने लगा।
- बता दें कि 30 मई को बिहार बोर्ड के इंटर के नतीजे घोषित हुए थे।
- गणेश कुमार को प्रैक्टिकल में 70 में से 65 अंक मिले है जबकि थ्योरी में 30 में से 18 अंक मिले है।
- ख़बरों की माने तो झारखण्ड के रहने वाले गणेश कुमार ने 1992 में भी 12वीं की परीक्षा कॉमर्स से दी थी।
- तब गणेश कुमार ने ये परीक्षा सेकेंड डिवीज़न से पास की थी।
- इसके अलावा गणेश कुमार पर आरोप है कि उसने अपनी उम्र में हेर-फेर कर 12वीं की परीक्षा दी थी।
प्रिंसिपल समेत 3 गिरफ्तार-
- बिहार फर्जी टॉपर मामले में पटना पुलिस ने समस्तीपुर के संजय गांधी हाईस्कूल की प्रिंसिपल देव कुमारी और उनके पति को अरेस्ट किया है।
- इसके अलावा पूर्व सचिव रामकुमार चौधरी और बेटे गौतम को गिरफ्तार किया है।
- साथ ही पुलिस ने स्कूल का ताला खुलवाकर कुछ दस्तावेज भी जब्त किये हैं।
- इसके अलावा रोसड़ा निवासी संजय नाम के एक शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- संजय की मदद से ही इस साल गणेश कुमार ने मैट्रिक और इंटर का फॉर्म भरा था।
यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड: रूबी राय के बाद बुरे फंसे टॉपर गणेश कुमार, जानिए पूरा मामला!
यह भी पढ़ें: बिहार: गणेश कुमार गिरफ्तार, 1992 में सेकेंड डिवीज़न से पास हुआ था 2017 आर्ट्स टॉपर!