Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

बिहार के साइंस टॉपर्स सौरभ श्रेष्ठ और राहुल का रिजल्ट रद्द

आर्ट्स टॉपर रूबी राय को फिर से टेस्ट देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है। बता दें कि आर्ट टॉपर रूबी रिव्यु टेस्ट में शामिल नहीं हुई थी। रूबी ने तबीयत खराब होने को लेकर आवेदन दिया था और इंटरव्यू से छूट की मांग की थी जिसके बाद उनको एक हफ्ते का वक्त दिया गया है।

वहीं बिहार बोर्ड ने टॉपर्स विवाद के बाद साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार का रिजल्ट रद्द कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने विष्णुदेव राय कॉलेज की मान्यता भी रद्द कर दी है।

बोर्ड ने जानकारी दी कि शुक्रवार के इंटरव्यू में 13 में से 11 को पास हुए हुए। बोर्ड ने विज्ञप्ति‍ में लिखा है कि शीर्ष 13 परीक्षार्थ‍ियों में से 11 को शीर्ष योग्य पाया गया है। वहीं एवं शीर्ष 2 छात्रों सौरभ श्रेष्ठ रोलकोड 33014 क्रमांक 10542 और राहुल कुमार रोलकोड 33014 क्रमांक 10434 रिव्यु टेस्ट में सफल नहीं हुए हैं जिसके कारण उनका रिजल्ट रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

bseb

बोर्ड ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन करने का भी निर्णय किया है। वैशाली स्थ‍ित विष्णुदेव राय कॉलेज को समिति द्वारा प्रदत्त कॉलेज कोड को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति‍ में कहा गया है कि बोर्ड ने आर्ट्स की टॉप रूबी राय रोलकोड 33014 क्रमांक 30021 को नैसर्गिक न्याय के तहत अपना पक्ष रखने के लिए फिर से एक अवसर दिया है।

बिहार: बोर्ड परीक्षा मे टॉप करने वाले छात्रों के रिजल्ट पर लगी रोक

इससे पहले बिहार बोर्ड की टॉपर रूबी और सौरभ श्रेष्ठ के अजीबोगरीब सामान्य जानकारी पर सवाल उठने के बाद मामले पर बोर्ड ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टॉपर्स के रिजल्ट पर रोक लगा दी और रिव्यु टेस्ट कराने का निर्णय किया था जिसमें रूबी अनुपस्थित रहीं थी। उनके परिजनों ने इसका कारण तनाव था जिसके बाद उन्हें एक हफ्ते का वक्त दिया गया है।

 

Related posts

वीडियो: इस भोजपुरी डांस को देखकर दर्शक हुए शर्म से पानी पानी

Praveen Singh
8 years ago

असम :भाजपा नेता दिम्बेश्वर दास के पैर छूकर माफ़ी मांगता दिखा इंजिनीयर!

Prashasti Pathak
8 years ago

कैबिनेट फेरबदल पर बोले विपक्षी, नाकामयाबी छुपाने का है तरीका

Deepti Chaurasia
8 years ago
Exit mobile version