देश में गत वर्ष हुए भयंकर रेल हादसों के बाद सभी के देशवासी एक डर अपने मन में लिए रेल का सफ़र करते हैं. देश में कब कौनसी पटरी टूट जायेगी या किसी पटरी का रखरखाव ठीक प्रकार हो रहा है या नहीं इसका भी अंदाजा यात्रियों को नहीं होता है. इसी क्रम में एक और बड़ा रेल हादसा होने से टला है. जिसमे ना जाने कितने लोगों की जान चली जाती. बताया जा रहा है कि यह हादसा करीब 12 बजकर 10 मिनट पर हुआ था.
रेल की पटरी में हुआ ज़बरदस्त विस्फ़ोट :
- बिहार के बक्सर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है.
- बता दें कि यहां के नवाद हॉल्ट के पास रेल पटरी पर जबरदस्त बम विस्फोट हुआ है.
- बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी थी.
- गौरतलब है कि उस रेल की पटरी से कुछ देर पहले अपर इंडिया एक्सप्रेस गुजरी थी.
- ट्रेन के गुजरते ही लोगों ने तेज आवाज़ सुनी व नजदीक जाकर देखा,
- तो पटरी का रंग उड़ा हुआ था,
- फिलहाल अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे है.
यह भी पढ़ें : BMC चुनाव : पार्टियों का प्रचार ज़ोरों पर, 21 फरवरी को होगा चुनाव!