बिहार के जोकिहाट विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आ चुके हैं. यहाँ लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने जीत दर्ज करवा दी हैं. आरजेडी उम्मीदवार 41224 वोटों से जीत गया. उपचुनाव में जदयू को 40016 वोट मिले, वहीं आरजेडी को 81240 वोट मिले.
लालू यादव के बिना आरजेडी को जोकिहाट में जीत मिलती दिख रही है. यहां आरजेडी उम्मीदवार 19 राउंड की मतगणना के बाद 25 हजार से ज्यादा वोटों से आगे. आरजेडी इससे पहले जहानाबाद और अररिया में चुनाव जीता था.
एनडीए गठबंधन से जदयू प्रत्याशी मो. मुर्शीद आलम, यूपीए गठबंधन से सांसद सरफराज आलम के भाई राजद प्रत्याशी शहनवाज, जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी गौसुल आजम, निर्दलीय उम्मीदवार जावेद आलम, प्रसेनजीत कृष्ण, मो. मसरूर आलम, मो. मुबिनुल हक, मोहम्मद इरफान व मो. शब्बीर अहमद चुनाव लड़ रहे हैं। मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी।
मतगणना हॉल की घेराबंदी की गई है।
12:35 PM- 22वें राउंड के बाद जेडीयू को 38570, राजद को 79542 वोट। राजद उम्मीदवार 40972 वोटों से आगे
12:30 PM- 22वें राउंड के बाद जेडीयू को 37912, राजद को 72791 वोट। राजद उम्मीदवार 76002 वोटों से आगे
12:01 PM- 21वें राउंड के बाद जेडीयू को 36315, राजद को 72791 वोट। राजद उम्मीदवार 36476 वोटों से आगे
12:01 PM-20वें राउंड के बाद जेडीयू को 34698, राजद को 69348 वोट। राजद उम्मीदवार 34650 वोटों से आगे
11:50 AM-19वें राउंड के बाद जेडीयू को 33063, राजद को 65627 वोट। राजद उम्मीदवार 32564 वोटों से आगे
11:37 AM-18वें राउंड के बाद जेडीयू को 31331, राजद को 62047 वोट। राजद उम्मीदवार 30716 वोटों से आगे
11:37 AM-17वें राउंड के बाद जेडीयू को 30637, राजद को 57593 वोट। राजद उम्मीदवार 26928 वोटों से आगे
11:35 AM-16वें राउंड के बाद जेडीयू को 29441, राजद को 52851 वोट। राजद उम्मीदवार 23410 वोटों से आगे