बिहार के लखीसराय जिले के बरहिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक और एक कार के बीच हुई टक्कर में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
कार से हाजीपुर लौट रहे थे कावंड़िए-
- एक ट्रक और कांवड़ियों से भरी कार के बीच टक्कर हुई।
- इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि 3 घायल हुए।
- पुलिस के मुताबिक़, झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम से जल चढ़ाकर (पूजा अर्चना कर) कई कावंड़िए एक कार से हाजीपुर लौट रहे थे।
- तभी संबलगढ़ गांव के निकट सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से कार टकरा गई।
- इस घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य कार सवार घायल हो गए।
- बरहिया के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान पतेन्द्र कुमार (22) के रूप में की गई है।
- उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
- उन्होंने बताया कि घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया।
- इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कांवड़ियों पर कुदरत का कहर, एक की मौत कई घायल!
यह भी पढ़ें: मेरठ: हर हर महादेव के उद्घोष से गूँज रहा औघड़नाथ मंदिर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें