लोक आस्था और सूर्य देव की उपासना के त्योहार पर छठ के गीत न केवल बिहार की गलियों में गूंज रहें हैं बल्कि बिहार की जेलों में भी छठी मईया के गीत गूंज रहे हैं बिहार की अलग-अलग जेलों में बंद कई कैदी भी सूर्य देव की उपासना इस त्योहार में छठ को श्रद्धा भाव से कर रहे हैं. इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से भी खास तौर पर तैयारी की गई है.
छठ की पूजा पर पटना के 40 कैदी कर रहें व्रत:
- पटना के बेउर जेल में बिहार की बहुत बड़ी छठ पूजा पर 40 कैदी भी कर रहें सूर्य देव की उपासना.
- पूजा पर बेउर जेल के जेलर रूपक ने बताया इस छठ व्रत की सारी व्यवस्था जेल प्रशासन ने की हैं.
- जेल प्रशासन ने श्रद्धालु के लिए सूर्य को अर्ध्य देने के लिए जेल के अंदर ही स्थित तालाब को साफ़ करा दिया हैं.
- रूपक ने बताया कि जेल प्रशासन ने छठ कर रहे कैदियों के लिए प्रसाद व नए कपड़ो की व्यवस्था करायी.
- छठ पूजा की सारी पूजन सामग्री भी बांटी हैं.
- मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में भी छठ के गीत गूंज रहे हैं.
- इस जेल के भी सभी कैदी छठ की भक्तिमय आराधना में डूबे हुए हैं.
- इस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस साल छठी मईया की उपासना तीन मुस्लिन कैदी भी कर रहें हैं.
- भांगलपुर जिले के जेल में भी छठ मईया के गीत बज रहें हैं.
- जोकि सेंट्रल जेल में 23 कैदी छठ व्रत कर रहें हैं जबकि शहीद जुब्बा सहनी सेन्ट्रल जेल में 84 कैदी व्रत कर रहें.
- बिहार के कई जेलों में छठ पूजा का आयोजन किया गया हैं.
- चार दिनों तक चलने वाले त्योहार की शुरुआत कैदियों ने व्रत ‘नहाने-खाने’ से शुरू कर दिया हैं.
- जबकि शनिवार शाम को खरना तथा रविवार को डूबते हुए और सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देंगे.
- इसके बाद ही व्रतधारी अन्न-जल को ग्रहण करके इस व्रत को समाप्त करेगें.