बिहार के लखीसराय में एक नाबालिक से गैंगरेप करने और चलती ट्रेन से फेंक दिए जाने के मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह जघन्य अपराध बताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया मामले का संज्ञान-
- लखीसराय में एक नाबालिक से गैंगरेप करने और हैवानियत की सारे हदें पार करने के मामले का बिहार के मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे जघन्य अपराध बताया.
- साथ ही उन्होंने कार्यवाई का आश्वासन भी दिया
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा.
फिर याद आया निर्भया कांड-
- बिहार में हुए इस गैंगरेप ने निर्भया कांड की याद दिला दी।
- बता दें की यह पूरा मामला लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र का है।
- यहां एक नाबालिक को कुछ अपराधियों ने अपहरण कर गैंगरेप किया।
- इसके बाद नाबालिक को बेहोश कर उसे ट्रेन में चढ़ा लिया।
- वहां भी अपराधियों ने पीड़िता के साथ हैवानियत की।
- इसके बाद अपने घिनौने अपराध से बचने के लिए अपराधियों ने पीडि़ता को चलती ट्रेन से फेंक दिया।
- यात्रियों ने जब घायल स्थिति में पीड़िता को देखा तो उसे निजी क्लीनिक पहुंचाया गया।
- नाबालिग पीड़िता के शरीर पर कई गहरे जख्म है।
- पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दरिंदगी करने वाले 3 से 4 युवक थे।
यह भी पढ़ें: प्रेमी ने दोस्तों संग किया युवती का गैंगरेप
यह भी पढ़ें: एक और निर्भयाः लड़की के साथ हैवानियत के बाद चलती ट्रेन से फेंका!