बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पहली बार अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर गलत और झूठा आरोप लगाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा हमारे खिलाफ साजिश कर रही है.
आरोपों पर पहली बार बोले तेजस्वी-
- बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर पहली बार खुलकर बोले.
- तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं ईमानदारी से काम कर रहा हूँ, मुझ पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है.
- अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए तेजस्वी ने कहा कि साल 2004 के मामले में आरोप बिल्कुल गलत है.
- उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए मेरे पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं.
- उन्होंने कहा कि कथित घोटाले के समय मैं बच्चा था.
- तेजस्वी यादव ने कहा, ‘2004 में तो हमारे मूंछ भी नहीं आई थीं, 13-14 साल को बच्चा कैसे ये सब कर सकता है.’
- तेजस्वी ने सवाल पुछा कि क्या उन्हें पिछड़े परिवार से होने की सजा दी जा रही है?
- उन्होंने कहा कि हम पिछड़े वर्ग से इसलिए हमें टारगेट किया गया है.
बीजेपी पर साधा तेजस्वी ने निशाना-
- डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर वार किया.
- बीजेपी को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन से बीजेपी डरी हुई है.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी महागठबंधन को तोड़ने और बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
- तेजस्वी यादव ने कहा कि यह गठबंधन मजबूत है और ये टूटेगा नहीं।
तेजस्वी के इस्तीफे की मांग तेज़-
- सीबीआई ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
- पटना, दिल्ली, रांची और गुरुग्राम के 12 ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की थी।
- इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी तथा उनके बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है।
- इसके बाद राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बना रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें