[nextpage title=”bihar policeman” ]

हाल ही में भारत सरकार ने कालेधन के खिलाफ एक मुहिम शुरू की है. जिसके बाद जहाँ उन्हें एक ओर लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है वही दूसरी ओर कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. इसी मुहिम का भाग बनते हुए बिहार के एक सिपाही ने मोदी जी को कालाधन समाप्त करने हेतु कुछ सुझाव दिए हैं.

 

देश से काला धन समाप्त करने के सुझाव:

[/nextpage]

[nextpage title=”bihar policeman” ]

  • भारत सरकार का हीरा, पन्ना एवं सोना खरीदने एवं रखने वालो के लिए नया कानून बनाये.
  • इसके अलावा सोना खरीदने एवं रखने वालो के लिए सोने का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया जाये.
  • ज्वैलरी रजिस्ट्रेशन की एक निर्धारित सीमा रखी जाए इससे ज्यादा की ज्वैलरी पर टैक्स लगाया जाए.
  • इसके बाद बिना रजिस्ट्रेशन वाले सोने को सरकारी खज़ाने में जब्त किया जायेगा तथा अर्थ दंड भी वसूला जाये.
  • इसके अलावा वर्ष 2000 से ज़ितनी भी ज़मीन का निबंधन हुआ हैं, ज़िसका रसीद कटता हैं.
  • सरकार उनके लिय निर्देश जारी करे कि 31 दीसंबर तक फिर से कार्यलाय जाकर अपने deed पर आधार कार्ड नंबर और pancard नंबर linkup करवा ले.
  • जो किसी भी संपत्ति का linkup नही करवाते हैं माना जयेगा कि वह आवैध हैं और ज़प्त होगी.
  • हीरा, पन्ना एवं स्वर्ण व्यवसायी जो भी सोना खरीदे और बेचे उसके रसीद पर adhar card एवं pan card number अंकित करे.
  • इसके साथ ही उसकी एक कॉपी district cell tax department को रोज मेल करे.
  • साथ ही सरकार एक website जारी करे ज़िसमे online दर्ज़ किया जा सके.
  • जो ऐसा नही करेंगे उसे जांच में पकड़े जाने पर 200% जुर्माना देना होगा.
  • आज से ज़ितना भी सामान खरीद-बिक्री हो उसका लेखा-जोखा होना जरूरी है.
  • यदि यह लेन-देन 5000 रूपये से अधिक हो उसके लिए आधार नंबर एवं पैन नंबर ज़रूरी कर दिया जाये.
  • वर्ष 1990 से आज तक ज़ितने भी मकान खरीदे गये हैं उसके वर्तमान मालिक आधार व पैन कार्ड लिंकअप कराएं
  • वर्ष 2000 के बाद से ज़ितनी भी वाहन खरीदे गये है उनके वर्तमान मालिक RTO जाकर linkup करवायें.
  • बेगुसराय के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार के अनुसार उपरोक्त बातो को अमल करते ही सारा काला पैसा सामने आ जाएगा.
  • उनके अनुसार इतने धन कूबेर सामने होंगे जो विश्वास से परे होगा.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें