बिहार राज्य में इन दिनों इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं. जिसके तहत नक़ल के लिए मशहूर बिहार में इस साल भी नक़ल के कई मामले सामने आये हैं, जिसके बाद यहाँ करीब 300 से ऊपर छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. आपको बता दें कि अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार के करीब 2 जिलों में डिजिटल मूल्यांकन कराये जाने का एलान किया है.
पटना व वैशाली में कराया जाएगा डिजिटल मूल्यांकन :
- बिहार में इन दिनों बिहार बोर्ड के अंतर्गत 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं.
- जिसके तहत बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बिहार के दो जिलो में डिजिटल मूल्यांकन की बात कही है.
- बता दें कि उनके अनुसार पटना व वैशाली में यह मूल्यांकन कराया जाना है.
- दरअसल उनके अनुसार इन दोनों ही जिलो में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है.
- इसी कारण बोर्ड द्वारा यहाँ डिजिटल मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया गया है.
- बोर्ड के अनुसार गत वर्ष भी यहाँ डिजिटल माध्यम से मूल्यांकन कराया गया था.
- उनके अनुसार गत वर्ष भी यह परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई गयी थी.
- जिसके तहत इस वर्ष भी यह दोबारा करने का निर्णय लिया गया है.
- इसके विपरीत इस साल भी बिहार में नक़ल के कई मामले सामने आये हैं.
- जिसके तहत करीब 300 से ऊपर परीक्षार्थी नक़ल करते पकडे गए हैं.