बिहार में इन दिनों इंटरमीडिएट परीक्षाएं चल रही हैं. परंतु जैसा की सब जानते हैं बिहार अपनी नक़ल के लिए कितना जाना जाता है. इसी बीच इस परीक्षा में भी नक़ल का मामला सामने आया है. जिसके तहत यहाँ करीब 204 बच्चे नक़ल करते पाए गए थे, जिन्हें अब इस परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा जारी किया गया विज्ञापन :
- इन दिनों बिहार में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनज़र नक़ल का मामला सामने आया है.
- जिसके तहत यहाँ करीब 204 बच्चे नक़ल करते पाए गए हैं.
- जिन्हें बिहार बोर्ड द्वारा निष्कासित कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा यह सूचना एक विज्ञापन द्वारा दी गयी है.
- आपको बता दे कि यह केवल नक़ल का मामला नहीं था.
- बल्कि अरवल व गया जिले में कुछ लोग छात्रों कि जगह परीक्षा देते भी पकड़े गए हैं.
- जिसने बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
- आपको बता दें कि परीक्षा से निष्कासित किए गए विद्यार्थियों में सबसे अधिक 28 भोजपुर जिले में,
- इसके अलावा 20 जहानाबाद में तथा 16 पटना जिले में शामिल हैं.
- आपको बता दें कि गत वर्ष हुई बिहार कि इंटर की परीक्षा में एक घोटाला सामने आया था.
- जिसने टॉप करने वाले छात्रों को मामूली से मामूली चीज़ों का भी ज्ञान नहीं था.
- जिसके बाद यह मामला न्यायालय में चल रहा है.
- इस घोटाले के बाद से ही बिहार सरकार सतर्क हो गयी है.
- साथ ही जगह-जगह परीक्षाओं के दौरान इस तरह की छापेमारी की जा रही है.