बिहार में इन दिनों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(bseb) द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा कराई जा रही है, जिसके तहत इन परीक्षाओं का यह तीसरा दिन है, बता दें कि नक़ल के लिए मशहूर बिहार में अब 360 छात्र नक़ल करते पाए गए हैं. जिसके बाद इन सभी छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है. यही नहीं इन परीक्षाओं में ड्यूटी दे रहे अध्यापक व अन्य अधिकारियों पर भी अब गाज गिरा गयी है, क्योकि अब उनके भी निलंबन के आदेश दे दिए गए हैं.
दो मजिस्ट्रेट के निलंबन के लिए विभाग को लिखा गया पत्र :
- बिहार में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन नकल के कई मामले सामने आये हैं.
- जिसके तहत करीब 360 छात्र नक़ल करते पकड़े गए हैं.
- बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस सभी छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है.
- यही नहीं समिति द्वारा इस परीक्षा के दौरान ड्यूटी दे रहे अधिकारियों पर भी गाज गिरी है.
- बता दें कि यहाँ के दो मजिस्ट्रेट को सस्पेंड करने के आदेश जारी किये गए हैं.
- यही नहीं समिति द्वारा इस काम को करवाने के लिए लिखित में पत्र विभाग भेजा गया है.
- बता दें कि समिति द्वारा छापेमारी में ना केवल वे छात्र मिले हैं जो नक़ल कर रहे थे,
- बल्कि उन छात्रों को भी गिरफ्तार किया गया है जो दुसरे के बदले परीक्षा देने बैठे थे.
- बता दें कि यह छात्र बिहार के जहानाबाद, नालंदा व गया जिले से पकडे गए हैं.
- नक़ल करते पकडे गए छात्रों में से सबसे अधिक नवादा जिले से ताल्लुख रखते हैं.
- यही नहीं नवादा से करीब 59 छात्र, गया से करीब 35 छात्र व मुंगेर से 21 छात्र निष्कासित किये गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bihar cheating case
#bihar intermediate exams
#bihar intermediate exams cheating
#bihar intermediate scam cheating matter
#Bihar School Examination Board
#bihar topper scam
#BSEB
#gaya bihar
#jahanabad
#Nalanda
#navada bihar
#topper ruby rai
#topper scam bihar
#इंटरमीडिएट की परीक्षा
#जहानाबाद
#नालंदा
#बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा
#बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी)