राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सरकारी खर्चे पर इलाज करवाया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस मुद्दे को लेकर लालू पर निशाना साधा है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से कार्रवाई की मांग की है।
फिर विवादों में आए लालू प्रसाद यादव-
- राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सरकार खर्चे पर अपना इलाज करवाया है।
- बता दें कि लालू ने सरकार अस्पताल के डाक्टरो और नर्साे को अपने आवास पर बुलाकर इलाज करवाया।
- मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य विभाग मंत्री है।
- इस मामले से लालू विवादों को घिरते नजर आ रहे है।
- लालू प्रसाद को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है।
बीजेपी ने साधा निशाना-
- बीजेपी ने बिहार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से लालू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
- इस मामले में बीजेपी नेता सुशील मोदी ने राज्य सरकार पर जमकर वार किया।
- बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बिना किसी की परवाह किए अपने पिता के इलाज के लिए डाक्टरो की पूरी टीम लगा रहे है।
- आगे उन्होंने कहा कि अगर लालू ज्याद बीमार थे तो अस्पताल में भर्ती हो जाते।
- बिहार सीएम नीतिश कुमार का कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी हिम्मत नहीं है कि वो स्वास्थ्य मंत्री को बुलाकर इस संबंध में बातचीत कर सके।
यह भी पढ़ें: समोसा बेचने वाले के बेटे को JEE-एडवांस परीक्षा में मिली 64वीं रैंक!
यह भी पढ़ें: ‘सच्चाई की शक्ति’ को ‘सत्ता की शक्ति’ से किया जा रहा मौन-राहुल