देश के पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। आम प्रत्याशी से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक विधानसभा चुनाव में कमर कसते हुए देखे जा सकते हैं। सभी नेता अपने दल को जिताने के लिए चुनाव प्रचार में जुबानी तौर बहुत सक्रिय हैं। भाषण के दौरान नेता विरोधी दल पर वार करते हुए कुछ ऐसी भी बाते बोल जाते हैं जिनपर दूसरे नेता चुटकी लेते हैं। लालू यादव इन दिनों ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं। वह प्रधानमंत्री मोदी के भाषण और भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे है।
मोदी की खिंचाई लालू ने ट्विटर पर की :
- बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ट्विटर पर की मोदी की खिंचाई।
- हालांकि लालू यादव ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट किया।
- लिखा-“पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ!”
- आपको बता दें कि 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए कि भगवान कृष्ण यूपी की धरती में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई।
- मैंने गुजरात में जन्म लिया और मुझे यूपी ने गोद लिया है, यह मेरी कर्मभूमि है, मेरा माई-बाप है।
- मोदी ने कहा कि मैं ऐसा बेटा नहीं हूं, जो यूपी छोड़ दूं।
- गोद लिया बेटा भी माई-बाप की चिंता करेगा और यहां की स्थिति बदलने का कर्तव्य निभाएगा।
- ज्ञात हो कि इससे पहले पीएम मोदी पंजाब में एक सभा को संबोधित करते हुए खुद को पंजाब के खून का बेटा बताया था।
- आपको बता दें राजद उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रही है।
पंजाब में खून का बेटा और यूपी में दत्तक पुत्र!
गज़ब है रे भाई….इतना मत हँसाओ! 😂😂
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 16, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें