हाल के वर्षों में बिहार बोर्ड कई मामलों को लेकर चर्चा का विषय बना। कभी नकल कराने को लेकर देश से लेकर विदेशी मीडिया की सुर्खियों में आया तो कभी बिहार में टॉपर्स घोटाले को लेकर खबरों में रहा। इस बार भी बिहार बोर्ड को लेकर एक शर्मनाक खबर आ रही है।
कपड़े उतार कर तलाशी लिए जाने का आरोप:
- बिहार में इन दिनों हाई स्कूल की परीक्षा चल रही है।
- ऐसे में कुछ परीक्षार्थी के परिजनों ने लड़कियों के कपड़े उतार कर तलाशी लेने का आरोप लगाया है।
- मामला पटना में बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल का है।
- यहां परीक्षा केंद्र पर करीब 50 परीक्षार्थियों के कपड़े उतरवा कर तलाशी ली गई।
- गौरतलब है कि स्कूल प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
- वहीं राज्य सरकार ने इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट तलब की है।
- परिजनों ने पटना के संभागीय आयुक्त आनंद किशोर को भेजी लिखित शिकायत भेजी।
- जिसमें परिजनों का आरोप है कि छात्राओं के परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से पहले महिला मजिस्ट्रेट्स और परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने उनके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिकारियों ने भद्दी टिप्पियां भी की।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मांगी रिपोर्ट:
- BSEB के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे किशोर ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट मांगी है।
- साथ ही कहा कि आरोप सही साबित हुए तो दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
हाल के वर्षों में चर्चा का विषय रहा बिहार बोर्ड एग्जाम:
- आपको बता दें कि हाल के वर्षों से लेकर अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है बिहार बोर्ड परीक्षा।
- दो साल पहले मैट्रिक की परीक्षा के दौरान नकल की घटना से पूरे राज्य की खासी बदनामी हुई थी।
- उस वक्त चार मंजिला इमारत पर चढ़कर नकल कराने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
- नकल की ये तस्वीरें न सिर्फ देशी बल्कि विदेशी मीडिया में छपी थी।
- वहीं पिछले साल 12वीं की परीक्षा में टॉपर्स घोटाला सामने आया।