‘जय श्री राम’ का नारा लगाकर सुर्खियों में आए बिहार के मंत्री खुर्शीद अहमद के खिलाफ फतवा जारी हुआ है। बता दें कि खुर्शीद अहमद ने विधानसभा परिसर में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए थे।

‘ऊपर वाला मेरा इरादा जानता है’-

  • बिहार के मंत्री खुर्शीद अहमद के खिलाफ ‘इमारत शरिया’ ने फतवा जारी किया है।
  • खुर्शीद अहमद ने कहा, ‘मैंने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया था, लेकिन इसमें कुछ भी गलत नहीं।’
  • आगे उन्होंने कहा कि मेरा इरादा ऊपर वाला जानता है।
  • अहमद ने कहा कि मैंने बिहार के लोंगों के लिए, बिहार के विकास के लिए और आपसी भाईचारे के लिए यह किया।
  • नीतीश कुमार के मंत्री ने कहा कि मैं ‘इमारत शरिया की इज्जत करता हूं।’
  • आगे उन्होंने कहा कि लेकिन मेरे खिलाफ फतवा जारी करने से पहले उन्हें मेरी मंशा के बारे में जानना चाहिए था।

मीडिया कैमरे के सामने लगाया था जय श्री राम के नारे-

  • बिहार विधानसभा पोर्टिको के साथ-साथ मीडिया के कैमरे के सामने भी बिहार मंत्री ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे.
  • बता दें कि इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने हाथ में बंधे रक्षासूत्र भी दिखाये था.
  • खुर्शीद विधानसभा के बाहर जब मीडिया से बात कर रहे थे तो उन्होंने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें