[nextpage title=”मोदी ” ]
नोटबंदी का विरोध जताने के लिए बिहार के पूर्णियां में प्रधानमंत्री की तस्वीर पर जमकर जूता मारा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जूता मारने का यह वीडियो 22 फरवरी 2016 का है। जब पूर्णियां में नोॉबंदी के विरोध में बिहार में आबकारी मंत्री ने एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभा में नोटबंदी का विरोध करते-करते न सिर्फ पीएम के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया किया बल्कि वहां मौजूद लोगों को उकसाकर पीएम के तस्वीर पर जमकर जूते मरवाए।
वीडियो: अगले पेज पर
[/nextpage]
[nextpage title=”मोदी ” ]
कौन हैं ये मंत्री:
- पीएम पर जूता मरवाने वाला शख्स बिहार सरकार में आबकारी मंत्री हैं।
- इस मंत्री का नाम अब्दुल जलील मस्तान है।
- कांग्रेस कोटे से बिहार गठबंधन में मंत्री हैं।
पीएम पर जमकर साधा निशाना:
- जलील मस्तान ने आयोजित सभा में नोटबंदी के विरोध को लेकर पीएम पर जमकर साधा निशाना।
- पीएम के फैसले का विरोध करते हुए किया अभद्र भाषा के उपयोग।
- पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए डकैत और नक्सललाइट कह दिया।
हो रहा है मंत्री का विरोध:
- इस वीडियो के सामने आने के बाद हर तरफ से मंत्री और नीतीश सरकार की किरकिरी हो रही है।
- बीजेपी इस मंत्री को बर्खास्त करने की माग नीतीश सरकार से की।
- वहीं जेडीयू ने मंत्री से इस मामले पर माफी मांगने को कहा है।
- मुख्यमंत्री नीतीश ने इस पूरे वाकये पर कहा कि, ये ठीक नहीं है।
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने भी इस टिप्पणी पर खेद जताया है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#abdul jaleel mastan
#Bihar
#bihar government
#conress state president ashok chaudhari
#Excise Minister
#India
#Nitish Kumar
#noteban
#PM's picture on the left shoe
#purnia
#अब्दुल जलील मस्तान
#आबकारी मंत्री
#कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
#जेडीयू
#नीतीश कुमार
#नोटबंदी
#पीएम की तस्वीर पर चले जूते
#पूर्णियां
#बिहार
#बिहार सरकार
#भारत