बिहार के बहुचर्चिच पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में राजद नेता शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई ने कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद शहाबुदीन समेत 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें… बिहार में जंगलराज की कहानी बयां करती ‘पत्रकार राजदेव रंजन’ की हत्या
सीबीआई ने दाखिल किया चार्जशीट :
- बिहार के सीवान के पत्रकार हत्याकांड मामले में सीबीआई ने कोर्ट में पूर्व सांसद शहाबुदीन समेत 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है।
- सभी लोगों के खिलाफ धारा 302, 120 B, आर्म्स एक्ट के तहत चार्जशीट दायर की गई है।
- इस मामले में सीबीआई ने 10 लोगो को अभियुक्त बनाया है।
- सीबीआई ने कहा कि राजदेव रंजन की हत्या के तार सीवान जेल से जुड़ी है।
यह भी पढ़ें… पत्रकार राजदेव की पत्नी को शहाबुद्दीन के नाम पर मिली धमकी
राजदेव रंजन हत्याकांड :
- 13 मई 2016 को सरेराह हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी।
- मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने राजदेव पर दो गोली चलाई जिसमें से एक उनके सिर में और दूसरी गर्दन पर लगी।
- हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में ही राजदेव रंजन की मृत्यु हो गयी।
- इस मामले में आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर हत्या का आरोप लगा था।
- खबरों के मुताबिक शहाबुद्दीन के खिलाफ खबर लिखने पर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या हुई थी।
- राजदेव रंजन बहुत निर्भीक पत्रकार थे और समाज के विभिन्न मुद्दों को बहुत बेबाकी से जनता के समक्ष रखते थे।
यह भी पढ़ें… बिहार: कोर्ट ने पत्रकार राजदेव मर्डर केस के आरोपी लड्डन मियां को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा!