बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने 27 अगस्त 2017 को एक बड़ी रैली आयोजित की है। यह रैली बिहार में बीजेपी के विरोध में रखी गई है। गौरतलब है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के विरोध में ‘बीजेपी हटाओ देश बचाओ’ की रैली रखी है, मगर इस रैली से सत्तारूढ़ सरकार JDU के किनारा करने के आसार नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें… मध्य प्रदेश : सीएम ने शुरु किया पौधों का महा अभियान!
जदयू के शामिल होने के नही दिख रहे आसार :
- खूबरों के मुताबिक जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने इस संबंध में जानकारी दी है।
- कहा कि रैली आरजेडी ने रखी है और जदयू उसमें पार्टी के तौर पर शामिल नहीं होने वाली है।
- श्याम ने आगे बताया कि अगर नीतीश कुमार को रैली में शामिल होने का कोई न्योता मिलेगा तो वह सोचेंगे कि व्यक्तिगत तौर पर उन्हें शामिल होना है या नहीं।
यह भी पढ़ें… झारखंड: बीफ के शक में हुई हत्या मामले में BJP नेता गिरफ्तार!
न्योता आने के बाद लिया जाएगा फैसला :
- श्याम रजक ने कहा कि अगर जेडी(यू) के अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार को न्योता दिया जाता है तो वह निजी तौर पर उसमें उपस्थित होने के बारे में फैसला ले सकते हैं।
- बता दें कि नीतीश कुमार ने पहले ही राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान कर चुके हैं।
- जिसमें वह राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की जगह एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगे।
- नीतीश ने यह भी कहा था कि विपक्ष ने बिहार की बेटी (मीरा कुमार) को हारने के लिए खड़ा किया है।
- इतना ही नहीं जीएसटी लॉन्च के लिए हुए कार्यक्रम में नीतीश ने अपनी और से प्रतिनिधि भेजा था।
- वहीं कांग्रेस और आरजेडी ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति ने लगाई कानून हाथ में लेने वाले भीड़तंत्र को फटकार!
आरजेडी की रैली में शामिल हो सकते हैं की बड़े नेता :
- खबरों के मुताबिक इस रैली कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल हो सकती है।
- साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक शामिल हो सकते हैं।
- इसके साथ ही हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के शामिल होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें… 2 जुलाई : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें