पटना सहित बिहार के करीब सभी क्षेत्रों में गुरुवार को शारदीय नवरात्र के प्रारंभ होने के साथ ही पूरा बिहार मां दुर्गा की अराधना में डूब गया है। नवरात्र के अनुष्ठान को लेकर पूजा सामग्री और दशहरा को लेकर बाजारों में रौनक छाई हुई है।

यह भी पढ़ें… तस्वीरों में देखिये शारदीय नवरात्रि की मंदिरों में पूजा

घरों, मंदिरों और पूजा पंडालों में कलश स्थापना की गई :

  • नवरात्र के प्रथम दिन सुबह से ही घरों, मंदिरों और पूजा पंडालों में कलश स्थापना की गई।
  • कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की अराधना प्रारंभ हो गई।
  • कलश स्थापना को लेकर गंगा के घाटों पर गंगा जल के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई।

यह भी पढ़ें… मुहर्रम के जूलूस पर बदला रहेगा लखनऊ का ट्रैफिक

तमाम देवी मंदिरों की विशेष सजावट और खास व्यवस्था :

  • नवरात्र में मां दुर्गा की अराधना को लेकर पटना की बड़ी पटन देवी, छोटी पटन देवी, शीतला मंदिर सहित तमाम देवी मंदिरों की विशेष सजावट और खास व्यवस्था की गई है।
  • पूजा पंडालों में भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
  • नवरात्र के पहले दिन पटना के पटन देवी, शीतला मंदिर में भक्तों को भारी भीड़ उमड़ी।
  • नवादा के मां चामुंडा मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे।
  • गोपालगंज के थावे भवानी मंदिर, गया के मंगला गौरी मंदिर सहित तमाम मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें… कर्नाटक : पूर्व सीएम के दामाद के ठिकानों पर आयकर का छापा

आज दिनभर मां शैलपुत्री की अराधना :

  • ज्योतिषाचार्य प्रबोध के अनुसार, नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा-उपासना से लोगों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
  • उन्होंने बताया कि गुरुवार से प्रारंभ शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के बाद दिनभर मां शैलपुत्री की अराधना होगी।
  • 30 सितंबर को विजयादशमी के साथ दशहरा का समापन होगा।

यह भी पढ़ें… असहिष्णुता से भारत की छवि विदेशों में बिगड़ी : राहुल गांधी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें