बिहार बोर्ड के 12वीं में टॉप करने वाले ये 12 छात्र रिव्यू टेस्ट के लिए आए लेकिन बाकी 2 नहीं आए। बिहार बोर्ड में 12वीं में आर्ट्स् की बिहार टॉपर रूबी राय ने एक टीवी इंटरव्यू में ये कहकर चौका दिया था कि प्रोडिगल साइंस में खाना पकाना सिखाया जाता है।
रूबी राय के परिजनों का कहना है कि वो डिप्रेशन में है। टॉपरों के जनरल नॉलेज के स्तर की आलोचना के बाद बिहार बोर्ड ने सभी टॉप करनेवाले छात्रों को रिव्यू टेस्ट कराने का निर्देश दिया था और उनके रिजल्ट पर रोक लगा दी थी।
बिहार में हुई बोर्ड की परीक्षाएं पहले भी सुर्खियों में आ चुकी हैं। परीक्षा के दौरान नकल की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी जिसके बाद नीतीश कुमार को सफाई देनी पड़ी थी लेकिन मौजूदा हालात की असलियत सबके सामने आ गई है।
बिहार: बोर्ड परीक्षा मे टॉप करने वाले छात्रों के रिजल्ट पर लगी रोक
रूबी राय ने 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स साइड से टॉप किया था। जब उनकी उपलब्धि को लेकर मीडिया वहां पहुंची तो मामला कुछ और ही निकला। टॉपर को अपने विषयों के बारे में ही नहीं पता था। इसके साथ ही उसने पोलिटिकल साइंस को प्रोडिगल साइंस कह कर संबोधित किया। जब इस विषय के बारे में पूछा गया तो रूबी ने इसके अंतर्गत खाना पकने की बात कही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ और बिहार सरकार की किरकिरी हो गई थी। बाद में सरकार ने रिजल्ट रोककर रिव्यु टेस्ट करने का आदेश दिया था।