बिहार वैसे तो हमेशा से ही परीक्षाओं में नक़ल के लिए जाना जाता है, परंतु गत वर्ष जो टॉपर घोटाला सामने आया था उसने देखने वालों के होश उड़ा दिए थे। बता दें कि पटना हाईकोर्ट में चल रहे इस मामले में अब कोर्ट द्वारा मास्टरमाइंड बच्चा राय को सशर्त ज़मानत दी गयी है।
निचली अदालत द्वारा ना ठहराया जाए आरोपी :
- बिहार में गत वर्ष नक़ल का एक ऐसा मामला सामने आया था,
- जिसे देखने और सुनने वाले लोगों के होश उड़ गए थे।
- बता दें कि इस मामले पर से पर्दा तब उठा था जब कुछ पत्रकार टॉपरों के घर पहुंचे थे।
- आपको बता दें कि पत्रकारों के पूछे गए मामूली सवालों का भी जब ये टॉपर जवाब ना दे सके,
- तो पत्रकारों की शक की सूईं किसी घोटाले की ओर संकेत करने लगी।
- जिसके बाद इन सभी टॉपरों को दोबारा परीक्षा देने के लिए बुलाया गया।
- जिसमे वे सभी फ़ैल हो गए थे।
- आपको बता दें कि इस मामले में एक टॉपर रूबी राय के पिता को हाल ही में SIT द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
- जिसके बाद अब पटना कोर्ट में चल रहे इस मामले में मास्टरमाइंड बच्चा राय को कोर्ट द्वारा शर्तिया ज़मानत दी गयी है।
- जिसके तहत अगर उसे निचली अदालत में दोषी पाया जाएगा तो उसकी ज़मानत रद्द कर दी जायेगी।