सीएम योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव में जनसभा के जरिये लोगों से भाजपा की जीत की अपील कर रहे हैं. वहीँ विपक्षी दल भी लगातार बीजेपी पर दबाव बना रहे हैं. सीएम योगी दिल्ली स्थित यूपी भवन पहुंचे थे जहाँ से वो गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होंगे. इस बीच उन्होंने मीडिया से बात की और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने नॉएडा में बीजेपी नेता की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
बिल गेट्स करेंगे यूपी में निवेश:
- सीएम योगी ने कहा कि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है.
- यूपी में विकास के लिए हम काम कर रहे हैं.
- हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया है.
- पहले की तुलना में यूपी में क्राइम कम हुआ है.
- यूपी में हमने क्राइम कंट्रोल किया है.
- पहले की सरकार की तुलना में स्थिति बेहतर हुई है.
- पहले की सरकार में गुंडाराज था.
- अपराधी बड़े-बड़े घटनाओं को अंजाम देते थे
- 8 महीनों में एक भी दंगा नहीं हुआ
- नोएडा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है
- मामले की प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है
- प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए
- यूपी में निवेश के लिए कई विदेशी कंपनियां इच्छुक
- बिल गेट्स भी यूपी में निवेश करेंगे
- स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर निवेश करेंगे
- राम मंदिर का मामला न्यायालय में विचाराधीन है
- उच्चतम न्यायालय में राम मंदिर मामला विचाराधीन है.