हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही बोर्डिंग पास या टिकट की झनझट से छूटकारा मिल जाएगा। यात्रियों को हवाई यात्रा के लिए बस अपने अंगूठे का इस्तमाल करना होगा। ऐसे इस तरह होगा कि एयरपोटर्स पर आने वाले कुछ दिन में बायोमेट्रिक एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लगाए जाने पर पर विचार किया जा रहा है। इससे यात्री केवल अपने थम इंप्रेसन (अंगूठे की छाप) देकर हवाई यात्रा कर सकेगा।
सबसे पहले घरेलू उड़ानों से होगी शुरूआत :
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने बायोमेट्रिक स्क्रीनिंग की व्यवस्था में जुट गया है।
- शुरूआती स्तर पर इस सिस्टम को 43 एयरपोर्ट पर लगाए जाने का विचार किया जा रहा है।
- इसके तहत एयरपोर्ट में एंट्री से लेकर जहाज में बोर्डिंग तक के लिए महज थम इम्प्रेसन की जरूरत होगी।
- एएआई को उम्मीद है कि यह सिस्टम घरेलू उड़ानों के लिए जल्द शुरू हो सकता है।
सफल रहा पाइलेट प्रोजेक्ट :
- एएआई के अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर इस सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लगाया गया।
- वहां पर यह सफल रहा। जिसके बाद दूसरे एयरपोर्ट पर भी इसका ट्रायल लेने को कहा गया है।
कैसे बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी पहचान :
- एएआई अधिकारी के मुताबिक इस बायोमेट्रिक सिस्टम में आधार कार्ड सहायक होगा।
- उन्होंने कहा, अब तक 1 अरब आधार कार्ड जारी हो चुके है।
- इसमें बायोमेट्रिक, फिंगरप्रिंट, और आईआरआईएस स्कैन किए गए थे।
- जिन्हें नेशनल डिजिटल रजिस्ट्री में दर्ज किया गया था।
- इन्हीं का इस्तेमाल एयरपोर्ट में इंट्री के लिए होगा।
- टिकट बुक कराते वक्त पहले ही यात्रियों से उनका आधार नंबर मांगे जाएंगे।
- इसी के जरिये एयरपोर्ट पर बायोमेट्रिक सिस्टम में उनके अंगूठे के निशान की पहचान हो जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें