आज इंदिरा गाँधी का जन्म की 100वीं वर्षगांठ है. इंदिरा भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थीं. वो भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहरलाल नेहरू एवं कमला नेहरू की एकमात्र संतान थी.
इनके जन्मदिवस पर आइये जानते है इनके बारे में ये बातें-
- इंदिरा गाँधी का जन्म 19 नवम्बर, 1917 को स्वराज भवन (अब, आन्नद भवन) इलाहबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था.
- उनका पूरा नाम ‘इंदिरा प्रियदर्शनी गाँधी’ था.
- रवीन्द्रनाथ टैगोर ने उन्हें ‘प्रियदर्शनी’ नाम दिया था.
- इंदिरा गाँधी ने सोमरविल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई की थी.
- 16 मार्च 1942 को आन्नद भवन के एक निजी आदि धर्म ब्रम्ह-वैदिक समारोह में भी फिरोज़ खान से हुआ.
- इंदिरा गाँधी ने 1942 में फिरोज़ ख़ान से हुआ और उनके दो पुत्र थे- राजीव गाँधी और संजय गाँधी.
- महात्मा गाँधी से इंदिरा गाँधी का न तो खून का और न ही शादी के द्वारा कोई रिश्ता था.
- इंदिरा को ‘गाँधी’ उपनाम फिरोज़ गाँधी से विवाह के बाद मिला था.
- वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए इंदिरा गाँधी भारत गणराज्य की प्रधानमंत्री रहीं.
- इंदिरा गाँधी को वर्ष 1971 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
- 31 अक्टूबर 1984 को गाँधी के आवास पर तैनात दो सिक्ख अंगरक्षकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.
- उन्होंनें अपने आखिरी सम्बोधन में कहा था, ‘मेरे ख़ून का एक-एक कतरा एक भारत को जीवित करेगा.’