कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं की तरफ से बीजेपी के एक युवा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. हत्या से नाराज बीजेपी ने आज हड़ताल की घोषणा की है.
भाजपा ने गुरुवार को राज्य में बंद का किया आह्वान-
- बीजेपी ने इस हत्या के पीछे सीपीएम कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है.
- इस घटना से सत्तारूढ़ माकपा और बीजेपी के बीच तनाव बढ़ गया है.
- इस हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी ने कल सुबह 6 बजे से राज्यभर में 12 घंटे का हड़ताल का आह्वान किया है.
- बता दें कि हमले में 25 साल के रेमिथ के सिर और नाक पर गहरी चोटें आईं और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.
दो दिन पहले हुई थी माकपा कार्यकर्ता की हत्या-
- खास बात यह है कि दो दिन पहले ही इसी इलाके में एक माकपा कार्यकर्ता की हत्या हुई थी.
- इसी वजह से दोनों हत्याओं के तार एक दूसरे से जुड़े होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
- दो दिन पहले माकपा के 40 वर्षीय कार्यकर्ता मोहनन की छह लोगों ने हत्या कर दी थी.
- माकपा ने आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप मढ़ा था.
- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के राजेशखरन ने कहा कि माकपा कार्यकर्ताओं ने प्रेनिथ के पिता की भी दो साल पहले हत्या कर दी थी.
भाजपा ने सीएम पर साधा निशाना-
- इस हत्या की निंदा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया.
- उन्होंने लिका कि मुख्यमंत्री के गृह नगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले गंभीर चिंता का कारण है.
- आगे उन्होंने लिखा कि इससे राजनीतिक बदले की भावना की बू आती है.
- दूसरी तरफ माकपा कार्यकर्ताओं भी आरएसएस-बीजेपी को निशाना बनाये हुए है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें