पश्चिम बंगाल के सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद राज्य में पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं. जिसके बाद आज सुबह कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ बीजेपी नेता के घर पर हमला किया.
बीजेपी कार्यालय पर भी हुआ था हमला :
- खबर आ रही है कि तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी पर हमला बोला गया है.
- एक तरफ टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है.
- वहीँ टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के कार्यालय व् घरों पर हमला बोला जा रहा है.
- बता दें बीती शाम को भी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी के कोलकाता स्थित कार्यालय पर भी हमला किया था.
- उल्लेखनीय है कि सुदीप बंदोपाध्याय को रोजवैली चिटफंड घोटले में आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया है.
- इस घोटाले में बंगाल के लाखों लोगों का पैसा मारा गया है.
- इस गिरफ्तारी के बाद पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘नोटबंदी के बाद तृणमूल-बंदी’ का आरोप लगाया,
- साथ ही कहा कि उनकी पार्टी पर ये अत्याचार इसीलिए किया जा रहा है,
- क्योंकि उन्होंने पीएम के नोटबंदी के कदम का खुलकर विरोध किया था.
यह भी पढ़ें : जस्टिस जेएस खेहर ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की ली शपथ