रामगढ़ में बीफ के शक में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता नित्यानंद महतो समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

BJP नेता सहित तीन लोग गिरफ्तार-

  • भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में बीजेपी नेता नित्यानंद महतो की गिरफ्तारी हुई है।
  • बता दें कि अब तक इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।
  • गिरफ्तार हुए बीजेपी नेता नित्यानंद महतो रामगढ़ बीजेपी यूनिट का मीडिया प्रभारी भी है।
  • बताया जा रहा है कि भीड़ में नित्यानंद महतो भी शामिल थे।
  • मामले के वीडियो फुटेज में बीजेपी नेता नित्यानंद महतो के दिखाई देने की बात सामने आई है।

क्या है पूरा मामला-

  • 29 जून को गोमांस के शक में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
  • ख़बरों के अनुसार मृतक व्यक्ति मोहम्मद अलीमुद्दीन एक मीट व्यापारी था।
  • हत्या के बाद रामगढ़ में जमकर बवाल हुआ और गाड़ियां जलाई गई।
  • इसके बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई।
  • मृतक मोहम्मद अलीमुद्दीन की पत्नी ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
  • इसमें से अभी भी 9 फरार है।
  • बिगड़ते मामले को देखकर राज्य सरकार ने मृतक के परिवार को दो लाख मुआवजा देने का एलान किया है।
  • लेकिन परिवार कार्रवाई की मांग कर रहा है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें