उस व्यक्ति का पता चल गया जिसने बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और फैशन डिजाइनर शायना एनसी को अश्लील और भद्दे मैसेज थे। पिछले साल दिसंबर में बीजेपी नेता को एक शख्स बहन के रूप में जन्मदिन की बधाई संदेश भेजने के बाद कई आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा था। जिसके बाद उन्होंने अश्लील और भद्दे मैसेज भेजने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।
बीजेपी कार्यकर्ता होने का दावा:
- शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को ढ़ूढ निकाला जो बीजेपी नेता भद्दे संदेश भेज रहा था।
- गंदे संदेश भेजने वाले व्यक्ति की पहचान जयंत कुमार सिंह उर्फ सिंकू के रूप में हुई है।
- जयंत कुमार सिंह उर्फ सिंकू को वाराणसी बीजेपी कार्यकर्ता होने का दावा किया जा रहा है।
- जानकारी के अनुसार पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए वाराणसी निकल चुकी है।
शायना एनसी ‘क्वीन ऑफ ड्रेप’ के नाम से मशहूर:
- बीजेपी नेता और फैशन डिजाइनर शायना ‘क्वीन ऑफ ड्रेप‘ के नाम से भी जानी जाती है।
- उन्होंने साड़ी को 54 अलग-अलग तरह से ड्रेप किया है।
- शायना का नाम ‘सबसे तेज साड़ी को ड्रेप करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज’ है।
कई मुद्दों पर उठाती हैं आवाज:
- शायना एनसी को कई मुद्दों पर आवाज उठाते हुए देखा जा सकता है।
- वह महिला आरक्षण की समर्थन में लंबे समय से इसे लागू करने के लिए आवाज बुलंद कर रही हैं।
- बीजेपी नेता कई बार कई मुद्दों पर पार्टी के रुख से अलग भा अपने व्यक्त्व रखती हैं।
- आपको बता दें कि जब 2010 में शाहरुख खान की ‘माई नेम इज खान’ का शिवसेना रिलीज न होने की धमकी दे रहा था। तब शायना एनसी ने भी इसका विरोध किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Actions
#BJP Leader
#BJP workers
#complaint
#Fashion Designer
#Guinness Book of World Records
#India
#jayant kumar
#My name is Khan
#Offensive messages
#Police
#Queen of Drep
#Shahrukh khan
#shain nc
#shiv sena
#sinku
#varansi
#Women's Reservation
#आपत्तिजनक मैसेज
#कार्रवाई
#क्वीन ऑफ ड्रेप
#गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
#जयंत कुमार
#पुलिस
#फैशन डिजाइनर
#बीजेपी कार्यकर्ता
#बीजेपी नेता
#भारत
#महिला आरक्षण
#माई नेम इज खान
#वाराणसी
#शायना एनसी
#शाहरुख़ खान
#शिकायत
#शिवसेना
#सिंकू