राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह क्या कहा बीजेपी खेमे में बौखलाहट मच गई। बीजेपी इस कदर बौखलाई कि लालू के पिछले 17 सालों की बखिया उधेड़ने के साथ मंत्री अब्दुल गफूर पर भी जमकर हमला किया। आपको बता दें कि 20 फरवरी को लालू ने प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हुए कहा था कि वह देश के टुकड़े टुकड़े कर तबाह कर देगा। इस बयान के बाद तिलमिलाई बीजेपी ने 21 फरवरी को लालू पर हमला किया।
सुशील मोदी ने किया लालू पर पलटवार:
- बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लालू पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछले 17 साल से आरजेडी अध्यक्ष पद पर बैठे हैं, अब तक किसी और को मौका नहीं दिया।
- आगे भाजपा नेता ने कहा किआरजेडी अध्यक्ष अपनी अनपढ़ पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया।
- साथ ही लालू अपने दोनों बेटों को सीधे कैबिनेट मंत्री बनवा दिया जो कि असल में यह लालू का तानाशाही रवैया है।
- सुशील मोदी ने कहा कि लालू का तानाशाह रवैया इसी से जाहिर होता है कि उन्होंने अफसरों को चप्पल मार कर सीधा करने की धमकी भी दे रखी है।
- ऐसे में भाजपा ने सवाल उठाया कि आखिर लालू प्रसाद ने किस मुंह से प्रधानमंत्री की भाषा और व्यवहार पर ओछी टिप्पणी कर दी और उन्हें तानाशाह कह दिया ?
मंत्री अब्दुल गफूर पर साधा निशाना:
- भाजपा ने लालू यादव के बाद बिहार सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री अब्दुल गफूर के बयान को आड़े हाथों लिया।
- भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद जैसे नेता के दबाव कारण ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे मंत्रियों पर कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।
- आपको बता दें कि पूर्व आरजेडी सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के तिहाड़ जेल पहुंचते ही मंत्री अब्दुल गफूर ने खुलेआम ऐलान किया था कि वह शहाबुद्दीन से तिहाड़ जेल में भी मिलेंगे।
- ज्ञात हो कि पिछले साल मार्च के महीने में अब्दुल गफूर ने शहाबुद्दीन से सिवान जेल के अंदर भी मुलाकात की थी और साथ में भोजन भी किया था।