नगर निकाय मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के चुनाव में बीजेपी व शिवसेना के बीच गठबंधन को लेकर मतभेद जारी है. इसी बीच कमेटी के एक नेता के चलते भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के कुछ मुद्दे लीक हो गए जिससे शिवसेना ने तुरंत बाज़ी मार ली.
संपत्ति कर होगा रद्द :
- भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के लीक होते ही शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीते दिन एक घोषणा की.
- आनन-फानन में की गयी घोषणा में कहा गया कि शिवसेना बीएमसी की सत्ता में आई तो संपत्ति कर रद्द कर दिए जाएंगे.
- जिसके बाद तो जैसे पूरे बीजेपी में खलबली मच गई है.
- उद्धव ठाकरे ने जब अचानक पत्रकारों को अपने घर (मातोश्री) बुलाया तो लगा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन को लेकर कुछ बड़ी घोषणा की जाएगी,
- परंतु उन्होंने सिर्फ चुनावी मुद्दे जाहिर किए व गठबंधन के मुद्दे पर कोई बात नहीं की.
- उद्धव के अनुसार शिवसेना के सत्ता में आने पर 500 वर्ग फुट वाले सभी फ्लैटों को प्रापर्टी टैक्स से मुक्त कर दिया जाएगा.
- यही नहीं स्वास्थ्य सुविधा से वंचित लोगों के लिए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे सुरक्षा कवच योजना शुरू की जाएगी.
- आपको बता दें कि आगामी 26 जनवरी को शिवसेना की ओर से अधिकृत चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.