केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. जिसके बाद अब खबर है कि बीजेपी 14 जनवरी को टिकटों की पहली सूची जारी कर सकती है.
चुनाव बीजेपी व नरेन्द्र मोदी के नाम पर ही जाएगा लड़ा :
- बीजेपी ने उत्तरप्रदेश में सीएम पद के उम्मीदवार पर बने सस्पेंस पर विराम लगा दिया है.
- जिसके तहत सरकार उम्मीदवार को चुनाव से पहले सामने नहीं लाएगी.
- बीजेपी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ा जाएगा.
- अगर भाजपा को जीत हासिल होगी तब चुनाव बाद एक निर्णय लिया जाएगा.
- जिसके तहत सर्वमान्य चेहरे को मुख्यमंत्री पद के लिए विधायकों के सामने प्रस्तुत कर दिया जाएगा.
- जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि मकर संक्रांति पर टिकटों की पहली सूची बीजेपी जारी कर सकती है.
- आपको बता दें कि भाजपा को दिल्ली में किरण बेदी को सीएम फेस घोषित करने पर करारी हार मिली थी.
- बिहार में कोई चेहरा नहीं था, तब भी हार हुई थी.
- साथ ही महाराष्ट्र में बिना चेहरे के लड़े थे, जिसपर बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली थी.
- ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी में बीजेपी किसी फेस के साथ ही चुनाव लड़ेगी.
- मगर अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.
- बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक किसी भी गुट में किसी तरह के मतभेद चुनाव से ठीक पहले न हों,
- इसको देखते हुए भाजपा ने सीएम प्रत्याशी घोषित न करने की तैयारी की है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें