कोटा: कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में छात्र पढ़ने आते हैं, जिसमें बिहार से आये छात्र भी अच्छी संख्या में हैं।

बता दें कि, कोटा में एक लड़की को लेकर दो छात्रों की आपस में कहासुनी के बाद मारपीट इसकदर बढ़ गयी कि उनमें से एक छात्र की मौत हो गई। दोनों छात्र बिहार के रहने वाले बताये जाते हैं। 

बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत ने इस झड़प के बाबत बेतुका बयान देते हुए ये तक कह डाला कि बिहारियों के वजह से कोटा में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और और कोटा में शांति बनाए रखने के लिए इन छात्रों को कोटा से बाहर करना होगा। 

हालांकि बीजेपी के ये विधायक अपने कामों से ज्यादा अपने बेतुके बयानों से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। इससे पहले इन्होने हेलमेट पहनने वालों को मुर्ख की संज्ञा देते हुए कहा था कि हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं होना चाहिए। ऐसा करने वाले मुर्ख होते हैं। इतना ही नहीं इनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जब राजावत ने निकाय चुनावों के दौरान बीजेपी को वोट ना देने वालों को गालियां दी थी।

बीजेपी के इस विधायक का विवादों से चोल-दामन का साथ रहा है। 2015 में भारत के हिन्दू राष्ट्र ना कहे जाने के संदर्भ में भी इन्होने संविधान पर ऊँगली उठाई थी और कहा था कि संविधान बनाने में चूक हुई है। भारत को पहले ही हिन्दू राष्ट्र घोषित कर दिया जाना चाहिए था। अपना तर्क देते हुए उन्होंने कहा था कि जब पाकिस्तान खुद को इस्लामिक देश घोषित कर सकता है तो भारत को भी हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए था। 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें