सोशल मीडिया पर इस समय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (virat kohli) के शादी की ख़बरें तेजी से छाई हुई हैं. चर्चाये थी कि ये दोनों 12 दिसंबर को इटली में शादी रचाने वाले थे. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर दोनों के शादी के समारोह के रिसोर्ट के तस्वीरें भी वायरल हुई थी, लेकिन इन दोनों ने अचानक गुपचुप शादी करके सभी को हैरान कर दिया था. वहीँ अब शादी के बाद अनुष्का-विराट हनीमून पर हैं, लेकिन भाजपा विधायक को बुरी लग गई है.
विराट-अनुष्का (virat kohli) की शादी पर सियासी बवाल:
- भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी की है.
- वहीँ विराट और अनुष्का ने अपना हनीमून फिनलैंड में मनाया था.
- जो बीजेपी MLA को रास नहीं आया है और विराट-अनुष्का की शादी को लेकर देश में सियासी बवाल मच गया है.
- बीजेपी नेता नए-नवेले जोड़े के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
- विधायक पन्ना लाल शाक्य के ने भी सवाल उठाया था.
- वहीँ अब भाजपा के एक और विधायक ने विराट और अनुष्का की शादी और हनीमून को लेकर सवाल खड़े किये हैं.
- विराट और अनुष्का के फिनलैंड में हनीमून मनाने वाली बात भाजपा विधायक को जरा भी भा नहीं रही है.
- आपको बता दें कि कश्मीर में भाजपा नेता राकिफ वाणी ने विराट अनुष्का के हनीमून पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
- उन्होंने कहा कि, विराट भारतीय टीम के कप्तान है और उन्होंने विदेश में शादी की.
- चलो कोई परेशान नहीं है, लेकिन हनीमून यहां कश्मीर में मनाना चाहिए था.
- कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहते हैं.
- आगे उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने देश में हनीमून न मनाकर गलत किया है.
- अगर वो कश्मीर में हनीमून मनाते, तो इससे यहां के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता.
- कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी की थी.