राज्यसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर वित्तमंत्री अरूण जेटली ने विपक्ष को चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो चर्चा करें। दरअसल, राज्यसभा की बुधवार को कार्यवाही शुरू होने के बाद से ही विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा था। इससे किसी भी मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं हो पा रही थी। ऐसे में वित्तमंत्री ने गुस्से में विपक्ष को चुनौती दे डाली कि हिम्मत है तो चर्चा करें। न कि हंगामा।
सत्ता पक्ष से नोटबंदी पर विपक्ष ने पूछे सवाल:
- वहीं राज्यसभा में विपक्ष नेता गुलाम नबी आजान ने कई सवाल उठाया।
- उन्होंने पूछा कि नोटबंदी के कारण जिन 84 लोगों की मौत हूई है, उसका जिम्मेदार कौन है?
- अगर बैंक और एटीएम में पैसा उपलब्ध है तो लंबी लाइनें कैसे दिख रही है?
- आरबीआई ने बैंक में जमा हो रहे 500 और 1000 पुराने नोटों की कुल राशि बताना क्यों बंद कर दिया?
- इस पर जेटली का एक ही जवाब था सरकार व पीएम बहस के लिए तैयार है।
- राज्यसभा में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, बीजेपी राजनीतिक फायदें के लिए 90 प्रतिशत लोगों को परेशान कर रही है।
हगामें की भेंट चढ़ी कार्यवाही:
- राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया।
- उपसभापति के अनुरोध के बाद भी हंगामा जारी रहा।
- ऐसे में राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।