प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आते ही भारत को स्वच्छ करने का संकल्प लिया। इसके लिए वह देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं। पीएम मोदी खुद इस अभियान को लेकर काफी गंभीर हैं। ऐसे में उनके सांसदों और नेताओं का भी होना लाजिमी है। लेकिन कुछ बीजेपी नेताओं के लिए आसान नहीं ‘स्वच्छ’ भारत अभियान लिखना। इसका उदारण खुद बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने दी है।
यह भी पढ़ें… सुषमा करेंगी रियाद की जेल में बंद फहिमुन्निसा की मदद!
तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल :
- स्वच्छ भारत अभियान के ‘स्वच्छ’ शब्द को लेकर बीजेपी सांसद का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है।
- बीजेपी सांसद और मशहूर वकील मीनाक्षी लेखी की एक तस्वीर वायरल हो रही है।
- जिसमें वह ‘स्वच्छ’ गलत लिखती दिखाई दे रहीं हैं।
यह भी पढ़ें… बिहार: CM नीतीश को अनसुना कर पुलिस वाले खेलते दिखे कैंडी क्रश!
कार्यक्रम में हुई मीनाक्षी की किरकिरी :
- हुआ कुछ यूं कि मीनाक्षी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं।
- कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे।
- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के इस स्वस्थ सारथी अभियान का मकसद वाहनों को प्रदूषण मुक्त बनाने और चालकों को स्वस्थ रखना था।
- इस अभियान के लिए मीनाक्षी लेखी ने बोर्ड पर स्वच्छ भारत लिखने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं।
- इसके बाद मीनाक्षी लेखी की न सिर्फ किरकिरी हुई बल्कि लोग जमकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें… टाटा ने दिखाई Air India में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें