भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज से शुरू हो गई है। इस बैठक का ख़ास मुद्दा उरी हमले को लेकर चर्चा करना है। साथ ही भारत की सुरक्षा और विदेश नीति पर सरकार का नया रूप दिखने वाला है।
अमित शाह करेंगे अध्यक्षता :
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस राष्ट्रीय परिषद की अध्यक्षता करेंगे जो बीते दिन ही कोझीकोड पहुंचे है।
- इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम तक बैठक में पहुंचेंगे।
- बीते दिन अमित शाह के कोझीकोड पहुंचने पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।
- तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी शामिल होंगे।
- साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और सभी विधायक बैठक में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : नितिन गडकरी:महज 6 घंटे में तय होगा अब मुंबई से गोवा का सफर!
- बीजेपी इस समय जनसंघ के अध्यक्ष रहे दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी मना रही है।
- इस बैठक में दीनदयाल उपाध्याय के गरीबों के विकास के एजेंडा को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर भी बात होगी।
- इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उरी में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के मुद्दे पर बात करना है।
- संयुक्त राष्ट्र सभा में पाक द्वारा दिए गए शर्मनाक बयान के बाद आतंकवाद में उसकी भूमिका अब और भी प्रबल हो गयी है।
यह भी पढ़े : आज होंगे फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर हस्ताक्षर !