भारतीय जनता पार्टी के नए मुख्यालय की इमारत का भूमि पूजन रक्षाबंधन के दिन सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमाम बड़े सीनियर नेताओं की मौजूदगी में ख़ुद किया था। भूमिपूजन के इस अवसर पर प्लान पर बनाई गई 15 मिनट की फिल्म भी दिखाई गई।
क्या खास होगा इस नए मुख्यालय में :
- लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के नेताओं और उनके स्टाफ के लिये भी कार्यालय और कॉन्फ्रेंस रूम बनाने का भी प्रस्ताव है।
- 50 कार्यकर्ताओं के बैठने की क्षमता वाले दो हाईटेक ट्रेनिंग हॉल भी बनाये जायेगें
- जो ज़रूरत पड़ने पर एक हाल में तब्दील किए जा सकेंगे।
- इस हाल में कार्यकर्ताओं और नवनिर्वाचित विधायकों या सांसदों को प्रशिक्षण वगैरह दी जायेगी।
- मुख्यालय में 400 सीटों की क्षमता वाला एक दो मंज़िला हाईटेक सभागृह बनाया जायेगा।
- ग्राउंड फ्लोर पर बने इस हाईटेक सभागृह की हर सीट पर माइक लगी रहेगी।
- हाईटेक सभागृह में स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
- कैंटीन भी ग्राउंड फ्लोर पर बनाने का प्रस्ताव है।
- इस कैंटीन में कम से कम 70 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेगें।
- देश के हर राज्य के व्यंजन इस कैंटीन में उपलब्ध रहेंगे।
- इस मुख्यालय में दो केबिन भारतीय जनता पार्टी पूर्व अध्यक्ष के लिये बनाई जाएगी।
- इसी मंज़िल पर पार्टी कोषाध्यक्ष का दफ़्तर भी रहेगा।
- यहीं पर कोषाध्यक्ष के पीए समेत उनका पूरा स्टॉफ बैठेगा जिनमे तीन एकाउंट्स हेड भी शामिल हैं।
- रूफटॉप म्यूज़ियम और लाइब्रेरी को टैरेस पर विकसित करने का प्रस्ताव है।
- जो भारतीय जनता पार्टी के 65 साल के गौरवशाली इतिहास को दर्शायेगा।
यह भी पढ़ें : 2017 चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने की पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा!
- मुख्यालय में आर्काइव और देर तक बैठने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
- लंच और डिनर के लिए मुख्यालय में टैरेस गार्डन देने का भी प्रस्ताव है।
- मीडिया सभी राजनीतिक दल के लिए बहुत खासा अहमियत रखता है।
- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के लिए इस नए मुख्यालय में कवरेज की हाईटेक सुविधा होगी।
- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के लिए स्टेट-ऑफ-आर्ट मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है।
- प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए हाईटेक मीडिया हॉल होगा स्टेट-ऑफ-आर्ट मीडिया सेंटर में।
- 150 पत्रकार जो हर छोटे-बड़े और देसी-विदेशी अख़बारों और टीवी न्यूज़ चैनल्स के होगें, उनके बैठने और ख़बर भेजने की सुविधा होगी।
- किसी को समाचार संकलन में कोई असुविधा न हो इसके लिये टीवी कैमरे लगाने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
- 10 हाईटेक लाइव केबिन भी इस मुख्यालय में बनाए जा रहे हैं।
- हाईटेक लाइव केबिन में प्रवक्ताओं और दूसरे नेताओं के साथ इंटरव्यू या लाइव चैटिंग की भी सुविधा रहेगी।
- इस मुख्यालय में टीवी के ओबी वैन के सिगनल्स कनेक्टिविटी की सुविधा अत्याधुनिक माध्यमों से करने की भी योजना है।
- इस मुख्यालय में अत्याधुनिक सुविधांओं से युक्त दो स्टूडियो बनाए जाएंगे।
- अत्याधुनिक सुविधांओं से युक्त दो स्टूडियो के हेड की केबिन भी इसी मंज़िल पर होगें।
- इसी मंजिल पर भारतीय जनता पार्टी का आईटी सेक्शन भी होगा।
- दिसंबर 2018 तक इस इमारत का कार्य पूरा करने की योजना है।
- जिसके बाद अशोक रोड का मुख्यालय अपने नए मुख्यालय में शिफ्ट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : कल्याण सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर पार्टी खुद दबाव में’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.